Sandeep Maheshwari Bio, age, wife, quotes, business, net worth
संदीप माहेश्वरी भारत के बहुत ही प्रसिद्द मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ गाइड, काउंसलर और यूट्यूबर हैं। आज वो एक बहुत बड़े पब्लिक फिगर बन गए है उनकी बातें आम लोगो को बहुत प्रभावित करती हैं। वे खासकर नौजवानो के बीच बहुत प्रसिद्द हैं।
उनके पिताजी का नाम रूप किशोर माहेश्वरी और माताजी का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी हैं। वे दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी पढाई-लिखाई भी दिल्ली में ही की हैं। उनका परिवार एल्युमीनियम के व्यापार में था।
लेकिन वो बंद हो गया जिसकी वजह से उन सब पर आर्थिक तंगी होने लगी। अपने परिवार को सहारा देने के लिए उनसे जो हो पाता वो करने लगे। उन्होंने कम उम्र से ही बहुत से काम किये।
Check full post: https://www.c2cad.com/sandeep-maheshwari-biography/